General Secretary's Message
Saturday, November 10, 2012
मैं पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन, लखनऊ की वेबसाईट में आप सभी का स्वागत करता हूँ। किसी भी संस्था की वेबसाईट सदैव लाभकारी होती है एवं माउस के कुछ क्लिक के माध्यम से हम संस्था के बारे में काफ़ी कुछ जान सकते हैं। उक्त वेबसाईट के माध्यम से भी आप पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन, लखनऊ के बारे में जानकारियों के अतिरिक्त बार की अद्यतन घटनाओं एवं समाचारों से अवगत होते रहेंगे, ऎसी मेरी कामना व प्रयास रहेगा। अंत में मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ तथा इस वेबसाईट के सुधार हेतु आपके विचार व मत का सदैव स्वागत है।
(बृजेश सिंह चौहान)
