वरिष्ठ अधिवक्ता एस0 पी0 गुप्ता का निधन

Wednesday, January 2, 2013

वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव प्रसाद गुप्ता (एस0 पी0 गुप्ता) का कल दिनांक 01/01/2013 को निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज भैसाकुंड, लखनऊ में किया गया। उनको श्रद्धांजलि देने हेतु पारिवारिक न्यायलय बार एसोसियेशन लखनऊ के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

श्री एस0 पी0 गुप्ता पारिवारिक न्यायलय बार एसोसियेशन लखनऊ के वरिष्ठ सदस्य एवं अमेरिकन लाइब्रेरी बार एसोसियेशन लखनऊ के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्ष 1976 में वकालत प्रारंभ करने के पश्चात से उन्होंने विभिन्न अदालतों में विधि कार्य किया। उनके निधन से लखनऊ के अधिवक्ताओं में दुःख व्याप्त है।

वरिष्ठ अधिवक्ता एस0 पी0 गुप्ता का निधनSocialTwist Tell-a-Friend

Post a Comment